प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 28 फरवरी तक ई-केवाईसी अनिवार्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रसोई गैस उपभोक्ताओं को अगले महीने से गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो सकती है। कंपनी द्वारा यह निर्देश केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं और लाभार्थियों के लिए जारी किए गए हैं। जबकि अन्य उपभोक्ताओं को इन निर्देशों के दायरे से बाहर रखा गया है। सरकारी गैस एजेंसी नादौन के प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 28 फरवरी तक इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं से 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवाने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?






