विद्युत विभाग के कर्मचारियों व पैशनर्स ने किया विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को तीसरे दिन भी विद्युत मंडल का गगाल में भोजन अवकाश के दौरान हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड के कर्मचारियों व पैशनर्स का वेतन व पेंशन जारी न होने की वजह से विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

रूहानी नरयाल नादौन
शुक्रवार को तीसरे दिन भी विद्युत मंडल का गगाल में भोजन अवकाश के दौरान हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड के कर्मचारियों व पैशनर्स का वेतन व पेंशन जारी न होने की वजह से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में पैशनर्स व कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन में उपस्थित विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के राज्य सह-सचिव पंकज परमार, जिला संगठन सचिव राकेश चौधरी, जोनल सचिव रजनीश कांत, नादौन ईकाई के प्रधान नितिश भारद्धाज, वरिष्ठ उपप्रधान आशीष शर्मा, यूनिट सचिव रजत कौण्डल, पैशन इकाई नादौन के प्रधान राजकुमार चौधरी, सचिव विधि चन्द सनौरिया ने संयुक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को अति शीघ्र सुलझाया जाए और बिजली बोर्ड को वित्तीय घाटे से बाहर निकालने के लिए मांग की।
What's Your Reaction?






