भदरूं, कश्मीर, मनसाई और अन्य गांवों में कुछ दिन प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और अन्य गांवों में 2 से 9 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Jan 31, 2025 - 19:22
 0  81
भदरूं, कश्मीर, मनसाई और अन्य गांवों में कुछ दिन प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रूहानी नरयाल। नादौन 

विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और अन्य गांवों में 2 से 9 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0