बड़सर में उभरता अम्बेडकरवादी संगठन
सोमवार सुबह 10:00 बजे हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बिझड़ी में बड़सर की सभी पंचायतों से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्तियों ने मिलकर बैठक का आयोजन किया।

अनिल कपलेश। बड़सर
सोमवार सुबह 10:00 बजे हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बिझड़ी में बड़सर की सभी पंचायतों से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्तियों ने मिलकर बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर बिलासपुर जिले के पूर्व विधायक डॉ वीरू राम किशोर शामिल रहे। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक तौर पर रमेश चंद(सकरोह), राज कुमार (पूर्व प्रधान समैला), रिखी राम(समैला), सुनील दत्त (Ex-BDC महारल), Er हरीश कुमार (सकरोह), धर्म सिंह(पूर्व प्रधान सोहारी), प्रीतम सिंह (पूर्व प्रधान जजहियानी) श्री रमेश चंद (मौजूदा उप प्रधान धबीरी), Ex-SDO साधू राम (चुखनियार), सूबेदार सुड़ू राम (चुखनियार) इत्यादि समाजसेवीयों ने किया।
बैठक में चरन दास, मदन लाल, विधि चंद, राम जी, सुरेंद्र कुमार, धर्मी देवी, प्रीतम सिंह, किशोरी लाल, साधु राम, चतर सिंह, कुशल कुमार, विशन दास, पुरषोत्तम दास, अमर सिंह, रूप चंद, रोशन लाल, जीत राम, धर्म पाल, जगदीश चंद, काकु राम, मदन लाल, धन श्याम, परवीण कुमार, पवन कुमार, बलवंत सिंह, कुशल कुमार, आदि शामिल रहे।
यह संस्था किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखती अपितु इसका उदेश्य मौजूदा सरकार से जनता के कार्य करवाना है। हमारा लक्ष्य है के हर विधान सभा क्षेत्र में पंचायत लेवल पर इस संगठन के 10 सदस्य हों। संस्था का उदेश्य समाज मे भाईचारा कायम करना, बराबर के अवसर को सुनिश्चित करना तथा जातिवाद की कुरीति को जड़ से समाप्त करना है। संस्था का एक और उदेश्य संस्था के सदस्यों को स्थायी रोजगार एवम् व्यवसाय के अवसर उपलब्ध करवाना तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। अपने कार्यो को सिद्ध करने के लिए अहिंसा हमारा एक मात्र हथियार होगा। पंचायत लेवल के सदस्यों की संख्या 10 होगी जिसमे 5 पुरुष और 5 महिलाएं रखी जायेंगी। समय समय पर संस्था के नियम कानूनों मे सुधार किये जायेंगे जो की सभी सदस्यों की वोटिंग/सहमति से होंगे।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है के इस संस्था से जुड़ने के लिए, कोई सुझाव या शिकायत के लिए या किसी भी सहायता के लिए दिये हुए हेल्पलाइन नंबरों पे संपर्क करें। 7018929108, 8219308104, 9805093772, 9816888236, 835103441, 9816543760, 9805596240.
What's Your Reaction?






