इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि से महिलाओं में दिख रहा उत्साह
शुक्रवार को मिनी सचिवालय नादौन में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए आरंभ की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन हेतु काफी अधिक भीड़ रही।

रूहानी नरयाल। नादौन
शुक्रवार को मिनी सचिवालय नादौन में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए आरंभ की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन हेतु काफी अधिक भीड़ रही। सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग द्वारा जारी इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा जारी इस योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह है। इस संबंध में विभाग की कार्यालय अधिकारी मोनिका कुमारी ने बताया कि दो दिनों में ही कार्यालय में 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने आवेदक महिलाओं से आग्रह किया है कि आवेदन पत्र के साथ बोनाफाइड सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र, बैंक या डाकघर खाते की कॉपी, आधार कार्ड और राशन कार्ड की कॉपी अनिवार्य है। आवेदन फार्म तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापित होगा, जिसके लिए अलग से सत्यापन पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित पंचायत कार्यालय या विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






