ई.आर.ओ व एसडीएम ने लोकसभा चुनावों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए इच्छुक फर्मों से मांगी निविदाएं
निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी एवं एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल द्वारा लोकसभा चुनाव -2024 के दौरान टैंट व खान पान की आवश्यकता को पूरा करने हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी एवं एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल द्वारा लोकसभा चुनाव -2024 के दौरान टैंट व खान पान की आवश्यकता को पूरा करने हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एसडीएम कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार इस कार्य के लिए जो इच्छुक फर्मो व व्यक्तियों द्वारा उक्त कार्य को उपलब्ध करवाने की क्षमता रखता हो उन से मोहरवन्द लिफाफे में निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। वह उक्त कार्यों के लिए निर्धारित निविदाओं के प्रारुप को निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी नादौन के कार्यालय के कमरा संख्या 306 में कार्यालय समय अवधि में 15-03-2024 से 22-03-2024 सुबह 11.00 बजे तक प्राप्त कर सकता है। अत: अपनी निविदा सीलवन्द लिफाफे में दिनांक 22-03-2024 को शाम 03:00 बजे तक एसडीएम के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त निर्धारित समय अवधि के बाद प्राप्त निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएगी। सूचना के अनुसार सभी प्राप्त निविदाएं दिनांक 22-03-2024 सांय 04:00 बजे इच्छुक या उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जांएगी। जिन फर्मों व व्यक्तियों की निविदा स्वीकार होगी, उसे नोटिस में दर्शाई गई धरोहर राशि आधे घण्टे यानी 30 मिनट के भीतर जमा करवानी होगी। अन्यथा उन फर्मों व व्यक्तियों की निविदा रद्द समझी जाएगी।
What's Your Reaction?






