नादौन में संयुक्त खेल परिसर का विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण
नादौन में निर्माणाधीन संयुक्त खेल परिसर का विभिन्न खेलों से जुड़े विशेषज्ञों ने एसडीएम नादौन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में निरीक्षण किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में निर्माणाधीन संयुक्त खेल परिसर का विभिन्न खेलों से जुड़े विशेषज्ञों ने एसडीएम नादौन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी पूर्ण कटोच तथा नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए पूर्ण कटोच ने बताया कि अलग अलग खेल विशेषज्ञों ने परिसर का दौरा करके निर्माण में लगी टीम को विभिन्न खेल परिसरों के निर्माण के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्टेडियम के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण को लेकर भी चर्चा करके मौका देखा गया। अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण के बाद सभी प्रकार की खेलों की सुविधा यहां खिलाडियों को मिल जाएगी और अतिरिक्त भूमि से स्टेडियम की आवश्यक सीमा भी पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने क्षेत्र भर के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से दी जा रही इस बहुत बड़ी सौगात के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कटोच ने आग्रह किया है कि इस निर्माण में कोई कमी ना रहे ताकि आज से 50 वर्ष के बाद भी इसका स्तर बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सपने को साकार करना सभी खेल प्रेमियों की इच्छा है ताकि नादौन खेलों का हब बन सके। राष्ट्रीय कोच विक्रमजीत सिंह, नीलम राठौर, तथा एथलेटिक्स कोच एवं विशेषज्ञ विजय सहित उपस्थित अन्य खेल विशेषज्ञों ने मौका पर अपने अपने खेल बारे जरूरी सुझाव दिए। इस सम्बन्ध में एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित अतिरिक्त भू अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
What's Your Reaction?






