लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं के लिए विदाई समारोह आयोजित
लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घडोह में शुक्रवार को कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
लेफ्टिनेंट नरैण मैमोरियल पब्लिक स्कूल घडोह में शुक्रवार को कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को चायपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन सानिया लगवाल ने किया।
विदाई समारोह के दौरान छात्रों ने अपने 12 वर्षों के अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए खट्टे-मीठे पलों को याद किया। विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल दिए गए और मिस फेयरवेल वर्णिका शर्मा और मिस्टर फेयरवेल विकल्प बेदी को चुना गया। मिस पर्सनेलिटी यशिका और मिस्टर पर्सनेलिटी अनीश को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा ने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य सुमन लता ने सभी विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अभिभावकों व शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






