गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता पुत्र को लगा करंट, मौके पर हुई मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिता व पुत्र नेपाली मूल के हैं। सोमवार देर रात दोनों मछली पकड़ने के लिए गिरी खड्ड में उतरे थे। मछली मारने के लिए समीप में बिजली के खंबे से तार जोड़कर खड्ड में पानी के बीच डाली। लेकिन इस दौरान दोनों करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
What's Your Reaction?






