वरिष्ठ पत्रकार को पितृ शोक 

हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के मांजरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा व रमेश शर्मा के पिता परसराम का निधन हो गया। 85 वर्षीय पूर्व सैनिक परस राम का रविवार मध्य रात्रि देहांत हुआ। परिवार में उनके पत्नी और तीन बेटे हैं।

Dec 24, 2023 - 22:39
 0  324
वरिष्ठ पत्रकार को पितृ शोक 

रूहानी नरयाल। नादौन
हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के मांजरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा व रमेश शर्मा के पिता परसराम का निधन हो गया। 85 वर्षीय पूर्व सैनिक परस राम का रविवार मध्य रात्रि देहांत हुआ। परिवार में उनके पत्नी और तीन बेटे हैं। दो बेटे लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। बड़े बेटे राजेश शर्मा जालंधर स्थित पंजाब केसरी में कार्यरत हैं जबकि छोटा बेटा रमेश शिमला स्थित अमर उजाला में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत है। सबसे बड़े बेटे सेवानिवृत्त सूबेदार राकेश शर्मा ने बताया कि पिताजी ने रविवार को परिवार के साथ भोजन किया । नौ बजे के करीब उन्होंने सांस भारी होने की बात कही। उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। रात करीब साढ़े 11 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परसराम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक श्मशानघाट मांजरा के साथ सटी खड्ड किनारे किया गया। परसराम अंतिम समय तक एक सैनिक की तरह जीवट रखते थे। हमेशा परोपकार और समाजहित के कार्य उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहता था। उनके निधन पर नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना योगी, बीडीसी के चेयरमैन कमल दत्त शर्मा, नादौन पेंशनर्ज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य समाज सेवी संगठनों ने शोक जताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0