ग्वाल पत्थर के टकरू गांव में दो पड़ोसियों की लड़ाई , पुलिस ने की शिकायत दर्ज
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ग्वाल पत्थर के टकरू गांव निवासी महिला ने अपने पड़ोसी पर उसके घर की दीवार तोड़ने का प्रयास करने तथा घर में आकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ग्वाल पत्थर के टकरू गांव निवासी महिला ने अपने पड़ोसी पर उसके घर की दीवार तोड़ने का प्रयास करने तथा घर में आकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में कामिनी पत्नी अर्पित शर्मा ने कहा है कि उसके पड़ोसी आशीष चौधरी व उसकी पत्नी ने उनके घर में आकर उनसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने घर की दीवार को भी गिराने का प्रयास करते हुए इसका एक भाग तोड़ दिया। कामिनी का कहना है कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वह मनमानी कर रहा है व हमें डरा धमका रहा है। वहीं दूसरी ओर आशीष चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पड़ोसी अर्पित व परिजन उनके साथ गाली गलौज कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
What's Your Reaction?






