पुलिस मैदान धर्मशाला में 21 से 23 जून तक होगा फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला द्वारा 21 जून शुक्रवार से ‘समर कप फुटबाल चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन करवाया जा रहा है।

Jun 20, 2024 - 22:39
 0  297
पुलिस मैदान धर्मशाला में 21 से 23 जून तक होगा फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

पवन मैहरा। धर्मशाला

फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला द्वारा 21 जून शुक्रवार से ‘समर कप फुटबाल चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 21 जून से लेकर 23 जून तक पुलिस मैदान धर्मशाला में चलेगी जिसमें कुल 22 टीमें हिस्सा लें रहीं हैं। शुक्रवार शाम 3:30 बजे इस चैंपियनशिप का शुभारंभ एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री करेंगी। तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में डे नाइट मैच करवाए जाएंगे। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी तपिश थापा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विजेता टीम को ट्रॉफी सहित ₹25000, उपविजेता टीम को ₹15000 तथा सेमीफाइनल लिस्ट टीमों को पांच पांच हजार नगद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0