धर्मशाला में पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को किया याद
धर्मशाला कांग्रेस ने पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
धर्मशाला कांग्रेस ने पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया । इस दौरान पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल प्रदेश में दिए गए योगदान के लिए उन्हें याद किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया ।
धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते ही हिमाचल प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के कल्याण के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विनीत धीमान, मलकीत प्रधान मनेड़, पूर्व प्रधान हरीश जिला ओबीसी अध्यक्ष रविंद्र रणधीर सेखड़ी, युकां अध्यक्ष अनुज, जगरूप सुखवाल, सुरिंदर, विजय आंनद, सनी भाटिया अशोक धवन, सीमा कोंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
What's Your Reaction?






