सिटी अस्पताल घुरकड़ी मटौर मेें शुरू हुई होंठ व तालू कटे की निशुल्क सुविधा

विश्व भर में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके जन्मजात होंठ व तालू कटे हुए है और इस बिमारी से परेशान है

Nov 19, 2024 - 15:41
 0  162
सिटी अस्पताल घुरकड़ी मटौर मेें शुरू हुई होंठ व तालू कटे की निशुल्क सुविधा

सुमन महाशा। कांगड़ा

विश्व भर में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके जन्मजात होंठ व तालू कटे हुए है और इस बिमारी से परेशान है उनके लिए सिट अस्पताल घुरक्कड़ी मटौर कांगड़ा ने निशुल्क सुविधा मुहैया करवाना शूरू कर दी है। जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ आशीष गर्ग ,डॉ प्रदीप मक्कड़ व डॉ राजीव डोगरा व ने बताया की जिनकी सालाना आर्य 8 लाख रूपए से कम है ऐसे दो बच्चों का सफल आप्रेशन बच्चों के सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ ठाकुर थुस्यु व डॉ बंटी सिरकेक द्वारा गया है। उन्होंने कहा कि सिटी अस्पताल तथा स्माईल ट्रेड नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था के गठबंधन के सौजन्य से सह सब संभव हो पाया है व यह सुविधा पूरे वर्ष उपलब्ध रहेगी।

 यह भी बताया कि कटे होंठ व तालू के रोगी जिस तकलीफ और परेशानी से जीवन यापन कर रहे थे , इलाज के बाद उन्हें उससे छुटकारा मिल गया है, उन्होंने कहा कि ऐसी जन सेवा मुहैया करवाने के लिए सिटी अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सदैव प्रतिबध रहेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए अस्पताल प्रयास करता रहता है व उन सुविधाओं को मरीजों को समय पर उपलब्ध भी करवाता है ताकि मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं बाहरी राज्यों का रूख ना करना पड़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0