सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।
सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में एसएमओ डॉक्टर अल्पना, सभी डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की।
इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन सीएमओ कांगड़ा के निर्देशानुसार एसएमओ कांगड़ा डाक्टर अल्पना व समस्त डाक्टरों ने मिलकर किया।
इस जांच शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, आंख, कान, दांत और चमडी के रोगों की निशुल्क ओपीडी की गई साथ ही शुगर, एच.बी एवं एचआईवी की गोपनीय जांच और टीवी रोग की भी जांच इस शिविर में की गई। इस शिविर में आभा और नई दिशा केंद्र पंजीकरण भी किए गए और साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई।
एसएमओ डॉक्टर अल्पना ने बताया कि आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच आयुष्मान आरोग्य शिविर में 271 मरीज़ों का उनकी बीमारी के अंतर्गत चेकअप किया गया साथ ही जरूरत के अनुसार उनके फ्री मेडिकल टेस्ट भी किए गए।
उन्होंने बताया कि शिविर में स्किन के 37, मेडिसिन के 81, आंख के 59, कान के 46, सर्जरी के 13, गायनी के 28, दांतों के 7, हाइपरटेंशन के 26, डीएम के 27, डीएमसी बलगम जांच के 10, आईसीटीसी के 43, एचआईवी के 43, एचबीएसएजी के 43, एचसीवी के 43, एच बी के 16, और आरसीबी के 53 रोगियों का चेकअप किया गया।
7 आभा पंजीकरण और 27 नई दिशा केंद्र पंजीकरण भी इस शिविर में किए गए। उन्होंने बताया इन मरीजों के अतिरिक्त 450 मरीजों की सामान्य ओपीडी भी आज की गई।
एसएमओ कांगड़ा ने आज के इस स्वास्थ्य शिविर में कार्य करने वाले अपने सभी सहयोगियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






