संस्कृत प्रतियोगिताओं में कन्या विद्यालय नादौन की छात्राओं ने जमाई धाक

कन्या विद्यालय नादौन ने संस्कृत की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया है।

Dec 18, 2023 - 18:52
 0  297
संस्कृत प्रतियोगिताओं में कन्या विद्यालय नादौन की छात्राओं ने जमाई धाक

रूहानी नरयाल। नादौन 
कन्या विद्यालय नादौन ने संस्कृत की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में भाग ग्रहण किया, जिसमें कन्या विद्यालय नादौन की वरिष्ठ वर्ग की तीन छात्राओं रिमझिम, प्रीति चौधरी और मन्नत ने भी जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया। कन्या विद्यालय नादौन की 12वीं विज्ञान की छात्रा रिमझिम ने श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान, दसवीं की होनहार छात्र मन्नत ने मंत्रोच्चारण में प्रथम स्थान तथा 12वीं कला की प्रीति चौधरी ने संस्कृत गीतिका में द्वितीय स्थान प्राप्त करके जिला हमीरपुर सहित अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यालय को गौरवान्वित किया। 
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राओं को हिमाचल संस्कृत अकादमी के सौजन्य से ₹2500-₹2500 का नगद इनाम सहित स्मृति चिह्न तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को ₹2000 के नगद इनाम सहित स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के उपरांत सोमवार को विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य परमजीत सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्यों, प्रशिक्षु शिक्षकों व छात्राओं ने संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया, हिंदी अध्यापिका रजनी बाला सहित सभी विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल के प्रतिभावान बच्चों के साथ प्रतियोगिता करके प्रथम स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। 
उप-प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया और छात्राओं द्वारा पूरे वर्ष किए गए कठोर परिश्रम से ही यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त हुई है। 12वीं कक्षा की विज्ञान व कला विषय की छात्राओं को हमेशा अतिरिक्त समय देकर तैयारी करवाई। इसके अतिरिक्त कर्मठ संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर, रजनी वाला और नीना धीमान ने भी छात्राओं का समय समय पर सहयोग किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0