सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए एसडीएम कार्यालय धीरा में बैठक आयोजित
ऊपमंडल अधिकारी कार्यालय धीरा में सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तहसीलदार धीरा बी चंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

मुनीश धीमान। पालमपुर उ
ऊपमंडल अधिकारी कार्यालय धीरा में सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तहसीलदार धीरा बी चंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को सुलह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन उपमंडल अधिकारी कार्यालय धीरा के प्रांगण में किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा होंगे। उन्होंने सभी विभागों को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं व विकासात्मक के कार्य की प्रदर्शनिया लगाने के लिए निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनना और उनका समाधान करना है। इस बैठक में नायब तहसीलदार अजय सिंह, बीडीओ योगिंद्र कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






