गगडूही में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन
नादौन उपमंडल ज्वालामुखी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव गगडूही में श्री शिव महापुराण कथा चल रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
नादौन उपमंडल ज्वालामुखी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव गगडूही में श्री शिव महापुराण कथा चल रही है। जिसमें प्रागपुर के सुप्रसिद्ध कथाव्यास पंडित सुमित शास्त्री ने महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि यह शिव पुराण प्रम पावन है, समस्त पुराणों का तिलक है, इसका श्रवण सबसे श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि जिसे भगवान शंकर की भक्ति चाहिए उसे शिव पुराण अवश्य श्रवण करना चाहिए। प्रतिदिन दोपहर 12 से 03 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






