स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए हिमाचल सरकार कृत संकल्प: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हिमाचल सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Jan 22, 2025 - 10:38
 0  198
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए हिमाचल सरकार कृत संकल्प: मुख्यमंत्री

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हिमाचल सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दिल्ली एम्स में मिलने वाली अत्याधुनिक मशीनी सुविधाएं जल्द ही हमारे मेडिकल कॉलेज में भी उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने माना कि हमारे मेडिकल कॉलेज में 20-20 साल पुरानी सीटी स्कैन मशीने है। मरीजो का तीन-तीन महीने बाद सीटी स्कैन के लिए नंबर आ रहा है।

जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मशीनों को खरीदने के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है। शीघ्र ही यह उच्च अत्याधुनिक मशीने आईजीएमसी शिमला, नैर चौक मेडिकल कॉलेज मंडी, टांडा मेडिकल कॉलेज व हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवा दी जाएगी। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता को शीघ्र ही यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0