हिमाचल-लद्दाख शिक्षा सहयोग: गुणवत्ता और नवाचार की ओर नई पहल

हिमाचल और लद्दाख के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी साझेदारी हुई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में लेह में हुई बैठक में स्टेम शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर अहम फैसले लिए गए।

Jul 15, 2025 - 21:31
Jul 15, 2025 - 22:46
 0  9
हिमाचल-लद्दाख शिक्षा सहयोग: गुणवत्ता और नवाचार की ओर नई पहल

ब्यूरो रिपोर्ट।शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में लद्दाख दौरे पर गए हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक दल ने लेह में लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन और उपाध्यक्ष त्सेरिंग अंगचुक से भेंट कर एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में दोनों राज्यों के शैक्षणिक अनुभवों, प्रमुख चुनौतियों और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा हुई। हिमाचल की ओर से समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और स्कूली शिक्षा निदेशक आशीष कोहली इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में आई आई टी मंडी के सहयोग से चल रही स्टेम आधारित शैक्षणिक पहलों की जानकारी साझा की गई। परिषद ने इस मॉडल को लद्दाख में लागू करने की रुचि दिखाई और इसे समग्र शिक्षा हिमाचल के सहयोग से प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा।

इसके साथ ही, लद्दाख में शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी विशेष चर्चा हुई। परिषद ने अवगत कराया कि उनके अनेक शिक्षकों के पास आवश्यक बीएड योग्यता नहीं है, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। परिषद की ओर से हिमाचल से इसमें सहयोग मांगा गया। इस पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  के डिस्टेंस एजुकेशन मोड के माध्यम से ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में सहयोग का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस विषय को एचपीयू के कुलपति से बात करेंगे और उच्च शिक्षा निदेशक को इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0