हिमाचल के बेटे ने किया नाम रोशन, एम्स सुपर स्पेशलिस्ट परीक्षा में पूरे देश में हासिल किया तीसरा स्थान
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से तालुक रखने वाले डॉ. राघव गुप्ता ने एम्स सुपर स्पेशलिस्ट (डीएम) परीक्षा में देशभर में तीसरे स्थान प्राप्त किया है। इस मुकाम को हासिल करके डॉक्टर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से पांवटा साहिब क्षेत्रवासियों, परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से तालुक रखने वाले डॉ. राघव गुप्ता ने एम्स सुपर स्पेशलिस्ट (डीएम) परीक्षा में देशभर में तीसरे स्थान प्राप्त किया है। इस मुकाम को हासिल करके डॉक्टर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से पांवटा साहिब क्षेत्रवासियों, परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें पांवटा साहिब के वार्ड-12 एकता कॉलोनी निवासी डॉ. राघव के पिता राम गोपाल गुप्ता लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत हैं। माता सुमन गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला में बतौर प्रवक्ता हैं। राघव ने 2014 में एआईएमटी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 2020 में भी एम्स (पीजी) की परीक्षा में देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया। इस समय डॉ. राघव गुप्ता पीजीआई चंडीगढ़ में एमडी मेडिसिन कर रहे हैं। यह इस वर्ष दिसंबर में पूरी हो जाएगी।
What's Your Reaction?






