एचटीसी बस सेवा के 50 साल हुए पूरे, कर्मचारियों ने मनाया जश्न
1974 से अपना सफर आरंभ करने वाले एचटीसी ने 50 साल पूरे कर लिए हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
1974 से अपना सफर आरंभ करने वाले एचटीसी ने 50 साल पूरे कर लिए हैं। प्रदेश भर में विभाग के कर्मचारियों ने इस अवसर पर जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के गृह क्षेत्र में नादौन बस अड्डा पर भी विभाग के कर्मचारियों ने जश्न मनाया तथा लड्डू बांट कर प्रसन्नता जाहिर की। नादौन बस अड्डा पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास अधिकारी के निदेशक मनिंदर कटोच ने कर्मचारियों के जश्न में भाग लिया। अपने संबोधन में कटोच ने कहा कि विभाग के पास सबसे अधिक कुशल एवं अनुभवी चालक हैं जो प्रदेश के अति दुर्गम स्थलों तक लोगों को पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग 70 लाख लोगों की लाइफ लाइन है और रियायती सफर पर ₹50 लाख की सब्सिडी देकर 27 श्रेणियां को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे पूर्व बस अड्डा इंचार्ज विपिन शर्मा सहित बलविंदर सिंह, अनिल कुमार, राजकुमार ने मनिंदर कटोच को विभाग द्वारा जारी विशेष बैच पहनाकर सम्मानित किया। विपिन शर्मा ने बताया कि नादौन बस अड्डा पर स्थित बुकिंग काउंटर बेहतर सुविधा दे रहा है जहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। यहां काउंटर पर रोजाना ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा लोगों को प्रदान की जा रही है।
What's Your Reaction?






