कांग्रेस उम्मीदवार के चयन में रात दिन जुटे हैं प्रभारी कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी 

जिला महासचिव कांग्रेस पवन कालिया ने बताया कि टिकट आवेदन करना सबका अधिकार है सर्वे पहले भी हुए हैं।

Apr 14, 2024 - 14:11
 0  1.5k
कांग्रेस उम्मीदवार के चयन में रात दिन जुटे हैं प्रभारी कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी 

अनिल कपलेश। बड़सर 

जिला महासचिव कांग्रेस पवन कालिया ने बताया कि टिकट आवेदन करना सबका अधिकार है सर्वे पहले भी हुए हैं। लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा अभी आवेदन मांगे थे जिसमें अठारह नेताओं ने आवेदन किए हैं। यह सभी आवेदन कर्त्ता एक से बढ़कर एक हैं। यह सभी सीट निकालने में सक्षम हैं। इसलिए इन सब पर अभी सर्वे  होना है। टिकट के लिए अभी कोई जल्दी भी नहीं है टिकट सोच समझकर उचित व्यक्ति को ही मिलेगी जो बड़सर की सारी कांग्रेस को अपने साथ चलाकर क्षेत्र का समान विकास करवा सके।
कालिया ने बताया कि बड़सर के प्रभारी केबिनेट मन्त्री राजेश धर्माणी बड़सर में कार्यकर्ताओं से मिलकर जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने आधे से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र कवर कर लिया है। सारे विधानसभा क्षेत्र का खुद दौरा कर रहे हैं उनके साथ जिला से प्रभारी जिला महासचिव राजेश आनन्द ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय शर्मा क्षेत्र में अलग अलग जगह बैठकें करवा रहे हैं।
कालिया ने कहा कि प्रभारी केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी जल्द ही बड़सर से कांग्रेस प्रत्याशी का चयन कर पार्टी हाईकमान को भेजेंगे। औऱ पार्टी हाईकमान सर्वे  को भी मध्यनजर रखते हुए जल्दी ही उचित प्रत्याशी का चयन कर उमीदवार घोषित कर देंगे। जो बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सबको सर्वमान्य हो औऱ क्षेत्र के बचे कार्यों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पूरा करवा सके।

देश व प्रदेश से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़ें रहें रोजाना हिमाचल के साथ 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0