ब्लॉक पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन कुमारसैन के चुनाव में हरदयाल ठाकुर को सौंपी प्रधान पद की कमान
ब्लॉक पेंशनर्स कल्याण संघ कुमारसेन की आम सभा जगमोहन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
ब्लॉक पेंशनर्स कल्याण संघ कुमारसेन की आम सभा जगमोहन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। प्रधान पद की कमान हरदयाल ठाकुर को सौंप गई। विनोद ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान, देवेंद्र कुमार उपप्रधान, जय गोपाल गौतम सचिव, मदनलाल कोषाध्यक्ष, धर्म प्रकाश सहसचिव, नारायण सिंह को संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान ठाकुर ने पेंशनर्स की न्याय उचित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का सरकार से आवाहन भी किया। इस अवसर पर मदन लाल शर्मा प्रधान “शिमला शहरी”, दीप राम उप प्रधान, भागचंद, भूप राम वर्मा , गंगाराम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






