ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर शातिरों ने कांगड़ा के युवक से ठगे सवा 11 लाख रुपए
ऑनलाइन माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर शातिरों ने एक व्यक्ति को 11 लाख 35 हजार रुपए की ठगी का शिकार बनाया है।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
ऑनलाइन माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर शातिरों ने एक व्यक्ति को 11 लाख 35 हजार रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। शातिरों के झांसे में आकर व्यक्ति ने यह राशि विभिन्न पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के अलग-अलग खातों में जमा करवाई है। हाल ही के दो माह में दो दर्जन से अधिक ऑनलाइन साइबर अपराधियों की ओर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को ही नोर्थ जोन साइबर थाना धर्मशाला के तहत नौ लाख रुपए साइबर ठगी का मामला सामने आया था। कांगड़ा के टांडा निवासी ने सवा 11 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शातिरों ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जिसके माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से ट्रेडिंग की ट्रेनिंग की बात कही गई थी, जिसमें इंस्टीटयूशनल अकाउंट खोला गया था, जिसमें ट्रेनिंग की एवज में पैसे लिए जाते थे। इस तरह से टांडा निवासी को भी शातिरों में ने झांसे में ले लिया और ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए पीडि़त ने 11 लाख 35 हजार रुपए की राशि विभिन्न पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से शातिरों के खातों में जमा करवा दी। पैसे जमा करवाने उपरांत जब ट्रेनिंग शुरू न हुई तो पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ और उसने साईबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। उन्होंने आम जनता से इस तरह के साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0