भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर सीरीज को अपने नाम किया। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। वही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर154 रन बनाए। पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 रनों से जीत हासिल की।
What's Your Reaction?






