भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत की दर्ज
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर विश्व की लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर विश्व की लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 विश्व कप में 8 मैच में लगातार 8 मैच जीते थे। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2003, 2007 में लगातार 11 मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में लगातार आठ मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी की। न्यूजीलैंड टीम ने 2015 विश्व कप में आठ मैच जीते थे ।
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वनडे करियर का 49वां शतक बनाया। उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके लगाए। इस दौरान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 15 गेदों पर 29 रन बनाए।
What's Your Reaction?






