फुटबाल प्रतियोगिता पर इंद्रुनाग एफसी का कब्ज़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय शाहपुर इकाई द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 11 मार्च को शुरू हुई इस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ।

Mar 14, 2024 - 12:20
 0  207
फुटबाल प्रतियोगिता पर इंद्रुनाग एफसी का कब्ज़ा

विशाल वर्मा। शाहपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय शाहपुर इकाई द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 11 मार्च को शुरू हुई इस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रवि दत्त शर्मा, विशिष्ट तिथि ढाल सिंह और कार्यक्रम अध्यक्ष रमन उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में इंद्रुनाग एफसी टीम विजेता और कांगड़ा यूनाइटेड टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में बेस्ट स्कोर, बेस्ट प्लेयर व बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगीता में जिला कांगड़ा की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि रवि दत्त शर्मा ने कहा कि आजकल युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, उन्हें नशे को छोड़कर खेल कूद में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर देश का युवा स्वस्थ और तंदरुस्त होगा तो वह देश की उन्नति के लिए सहयोग कर सकता है। इस मौके पर रवि दत्त शर्मा,  जिला कांगड़ा फूटवाल अध्यक्ष राकेश चौहान, शाहपुर फुटवाल अकादमी अध्यक्ष केवल शर्मा, फुटवॉल कोच कावेश चौहान, दीपक शर्मा, अवनीश और अमित आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0