विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज में मनाया अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस, फर्स्ट ईयर के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग
विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें फर्स्ट ईयर के नए भर्ती हुए छात्रों ने

रूहानी नरयाल। नादौन
विजय वल्लभ शिक्षा कॉलेज नादौन में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें फर्स्ट ईयर के नए भर्ती हुए छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस विशेष दिवस पर कालेज के प्रिंसिपल अनामिका शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। वहीं कॉलेज चेयरमैन अजय जैन, वाइस चेयरमैन निर्मल जैन व सचिव आशीष जैन ने प्रशिक्षु छात्रों को बधाई दी। इस दौरान अनामिका शर्मा ने प्रशिक्षुओं को इस दिवस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। छात्र जीवन में ही हम विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां तथा ज्ञान अर्जित करते हैं जो हमें जीवन भर में काम आते हैं। अजय जैन ने भी इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में दिन भर आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






