एलआईसी शाखा धर्मशाला में जयेंद्र अरोड़ा बतौर क्लस्टर हैड बैंक इंश्योरेंस देंगें अपनी सेवाएं
एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी जयेंद्र अरोड़ा ने भारतीय जीवन बीमा निगम की धर्मशाला शाखा में बतौर क्लस्टर हैड बैंक इंश्योरेंस ज्वॉइन कर लिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी जयेंद्र अरोड़ा ने भारतीय जीवन बीमा निगम की धर्मशाला शाखा में बतौर क्लस्टर हैड बैंक इंश्योरेंस ज्वॉइन कर लिया। वह धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर बैजनाथ तथा जयसिंहपुर शाखाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बैंक इंश्योरेंस का कार्य देखेंगे। जयेंद्र अरोड़ा के आने से एलआईसी एवं सह पार्टनर बैंक्स केसीसीबी, ग्रामीण बैंक, पीएनबी, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कई प्रमुख बैंक शाखाओं को लाईफ इंश्योरेंस थर्ड पार्टी प्रोडक्ट बिजनेस करने में सहायता मिलेगी। जानकारी देते हुए क्लस्टर हैड जयेंद्र अरोड़ा ने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर के सेकेंड क्वॉर्टर में एलआईसी अपने सभी बैंक चैनल पार्टनर्स के साथ बिसनेस में नए आयाम स्थापित करेगी।
What's Your Reaction?






