ज्वालामुखी जोनल खेल प्रतियोगिता अंडर -19 का हुआ समापन

ज्वालामुखी जोनल खेल प्रतियोगिता अंडर 19 का शुभारंभ 6 सितंबर को एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा की उपस्थिति मे शुरू हुआ

Sep 10, 2024 - 19:26
 0  126
ज्वालामुखी जोनल खेल प्रतियोगिता अंडर -19 का हुआ समापन

बंटी कश्यप। देहरा

ज्वालामुखी जोनल खेल प्रतियोगिता अंडर 19 का शुभारंभ 6 सितंबर को एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा की उपस्थिति मे शुरू हुआ था और आज प्रतियोगिता का समापन तहसीलदार खुंडियां हुस्न चंद की मौजूदगी मे हुआ। इस प्रतियोगिता मे ज्वालामुखी जोन के 46 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें 532 प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना जौहर दिखाया। 

इस प्रतियोगिता मे कबड्डी मे खुंडियां आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया और अध्वानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि वाली_वॉल मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बारी कलां ने पहला स्थान एवम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुंडियां ने दूसरा स्थान हासिल किया,साथ ही बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा ने पहला एवं राजकीय उच्च विद्यालय घरना ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

खोखो प्रतियोगिता मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिहरी ने पहला एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगडू ने दूसरा स्थान हासिल किया। कुश्ती प्रतियोगिता मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घलोर ने पहला स्थान एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया इस प्रतियोगिता मे राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुंडियां का पूर्णत्या दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि ये जोनल अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता की आज की सब से बड़ी प्रतियोगिता बन गई क्योंकि इक्का दुक्का स्कूलों को छोड़ कर ज्वालामुखी जोन के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

 इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जहाँ स्कूल प्रबंधन के लिए प्रिंसिपल खुंडियां कमलेश शर्मा जी एवम समस्त स्टाफ मेंबर्स ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया वहीं स्कूल प्रबंधन कमेटी एवम व्यापार मंडल खुंडियां ने भी भरपूर सहयोग दिया।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय स्थानीय विधायक संजय रतन को भी जाता है क्यों की उन का सपना है की जहाँ ज्वालामुखी मे बच्चों को उच्च गुणबता की शिक्षा मिले वही दूसरी और ज्वालामुखी विधान सभा का हरेक बच्चा खेल कूद मे भी किसी तरह पीछे न रहे विधान सभा सतर् के चलते विधायक संजय रतन प्रतियोगिता मे नही पहुँच पाए लेकिन उन्होंने शिमला से ही सभी विजेता टीमो को आगे जिला स्तर की खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0