सात करोड़ की लागत से बनेगा कल्होग स्कूल का नया भवन
कल्होग स्कूल को जल्द ही नवनिर्मित भवन मिलेगा।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कल्होग स्कूल को जल्द ही नवनिर्मित भवन मिलेगा। सात करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी कल्होग स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने दी। इस समारोह में उन्होंने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि पारितोषिक वितरण समारोह से छात्रों को प्रतिस्पर्धा के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।
What's Your Reaction?






