कल्लू ने शिमला को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल जीता

नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम में चल रही अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल्लू ने शिमला को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है।

Mar 9, 2024 - 20:29
 0  153
कल्लू ने शिमला को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल जीता

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम में चल रही अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल्लू ने शिमला को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। शनिवार सुबह मैच के तीसरे दिन शिमला ने अपनी दूसरी पारी के पिछले स्कोर दो विकेट पर 51 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो पूरी टीम 53.2 ओवर में 353 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए वैभव ने 109 तथा कबीर ने 103 रन बनाए। जबकि देवव्रत ने 30 रनों का योगदान दिया। कुल्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशोधन तथा अमित ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए, दिव्यम चौधरी ने दो तथा दक्ष नारायण ने एक विकेट हासिल किया। वहीं एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। शिमला ने पहली पारी में 176 रन, तो कल्लू ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे। पहली पारी में ही कुल्लू को 195 रनों की महत्वपूर्ण लीड मिल गई थी। दूसरी पारी में कुल्लू को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए कल्लू की टीम ने 26.5 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बना दिए।जिसमें विजय डोगरा ने 60, रवि ठाकुर ने 41 तथा अनूप ठाकुर ने 27 रनों का योगदान दिया। शिमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन कंवर तथा देवव्रत ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि गौरव को एक विकेट मिला। अंत में कल्लू की टीम ने इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिमला को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0