इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में कांगड़ा - धर्मशाला हुए आमने सामने
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मैचों में सोमवार को पहला मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और रीजनल सेंटर धर्मशाला के बीच खेला गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मैचों में सोमवार को पहला मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और रीजनल सेंटर धर्मशाला के बीच खेला गया। इसमें एडवोकेट कुलदीप चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया। अरशद ने 43 गेंद में शानदार 93, कुणाल ने 29 गेंद में 71 और श्याम ने 30 गेंद में 68 रनों की शानदार पारियां खेलीं। रीजनल सेंटर धर्मशाला की तरफ से सचिन ने 3,अंशुमन और यदेश ने 1-1 विकेट हासिल किया ।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रीजनल सेंटर धर्मशाला की टीम 19.4 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । कांगड़ा की तरफ से लोकेश ने 4,रमेश ने 2,प्रशांत, साजन और सुकृत ने 1-1 विकेट हासिल किया । डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने यह मैच 139 रन से जीत लिया ।
दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के बीच खेला गया । व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहपुर की टीम 15 ओवर में मात्र 60 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई । शाहपुर की तरफ से अपिल ने 16 रन बनाए । इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका । धर्मशाला की तरफ से हर्षित ने 3,आयुष ने 2,आदित्य ,वंश ,सूर्यवीर और काव्य ने 1-1 विकेट हासिल किया ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की टीम ने 7.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आयुष ने 34 और उज्ज्वल ने 20 रन बनाए । शाहपुर की तरफ से करण ने एक विकेट लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0