28 वर्षों  बाद केंद्रीय विद्यालय नादौन को मिला नया भवन परिसर, प्रधानमंत्री ऑनलाइन करेंगे लोकार्पण

केंद्रीय विद्यालय नादौन के नवनिर्मित भवन परिसर का आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।

Feb 19, 2024 - 22:44
 0  135
28 वर्षों  बाद केंद्रीय विद्यालय नादौन को मिला नया भवन परिसर, प्रधानमंत्री ऑनलाइन करेंगे लोकार्पण

रूहानी नरयाल। नादौन

केंद्रीय विद्यालय नादौन के नवनिर्मित भवन परिसर का आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। इसके लिए विद्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे नवनिर्मित भवन परिसर का लोकार्पण होगा। करीब 28 वर्ष बाद नादौन केंद्रीय विद्यालय को नए भवन परिसर की सौगात मिलने जा रही है। इस भवन के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विशेष योगदान रहा है। नादौन हमीरपुर राज मार्ग किनारे उप सब्जी मंडी नादौन के सामने नए भवन परिसर का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व 28 वर्षों तक नादौन में केंद्रीय स्कूल किराए के भवन में चलता रहा है। लेकिन अब लोकार्पण की सूचना मिलते ही स्कूल के बच्चों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रधानाचार्य एसडी लखनपाल ने बताया कि लोकार्पण के बाद स्कूल को नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0