शुद्ध जल के लिए तरस रहे छात्र, लड़हा स्कूल में अब तक नहीं लगा आरओ यंत्र
नादौन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़ा में तीन महीने पहले पहुंचा आरओ यंत्र अब तक नहीं हुआ स्थापित। छात्र शुद्ध जल के लिए परेशान, अभिभावक संघ ने उठाई आवाज।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्रदेश सरकार द्वारा चयनित की गई कुछ पाठशालाओं में जलशोधन मन्त्रों आरओ की आपूर्ति की गई है ताकि छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। आपूर्तिकर्ता फर्म ने इन यन्त्रों को पाठशालाओं में तो पहुंचा दिया है परन्तु इन्हें स्थापित नहीं किया है। जानकारी देते हुए शमशेर चंद्र गर्ग ने बताया कि इसका एक ताजा उदाहरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़हा प्राथमिक शिक्षा खण्ड गलोड़ का है जहां यह यन्त्र पिछले तीन माह से अपनी स्थापना का इन्तजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि फर्म ने यंत्र पाठशाला में तो पहुंचा दिया परंतु इसकी स्थापना सहित फर्म ने अपने से संबंधित किसी तरह के कागजात नहीं सौंपे हैं। इस स्कूल के छात्र अभिभावक संघ के पूर्व प्रधान व गूगा मन्दिर विकास कमेटी के पूर्व प्रधान शमशेर चन्द्र गर्ग का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर खण्ड कार्यालय गलोड़ तथा प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला में संपर्क किया परन्तु उन्हें इस बारे कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। गर्ग ने कहा कि इन कृत्यों से एक और उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है वहीं दूसरी ओर सरकार की छवि पर भी बट्टा लगता है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि इस यन्त्र को अतिशीघ्र पाठशाला में स्थापित किया जाये अन्यथा आपूर्तिकर्ता फर्म को काली सूची में डाला जाये।
What's Your Reaction?






