लखनपाल शिमला से आकर बड़सर विधायक बने इसके बावजूद घर बड़सर में क्यों नहीं: पवन कालिया 

कांग्रेस जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि पूर्व विधायक इंदर दत्त लखनपल शिमला से आकर विधायक बड़सर बने।

Apr 19, 2024 - 17:39
 0  324
लखनपाल शिमला से आकर बड़सर विधायक बने इसके बावजूद घर बड़सर में क्यों नहीं: पवन कालिया 

अनिल कपलेश। बड़सर 

कांग्रेस जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि पूर्व विधायक इंदर दत्त लखनपल शिमला से आकर विधायक बड़सर बने। तब से लेकर आज तक बड़सर में अपना घर तक नहीं बनाया। बड़सर से कांग्रेस के टिकट पर आप आए आपका यहां कुछ भी न होते हुए बड़सर की जनता ने आपको यहाँ से जीताया।  विधायक बनने के बाद भी आपने नया मकान शिमला में ही बनाया। मन शिमला में होने की वजह से ही काँग्रेस की टिकट पर तीन बार चुनाव लड़ने के बाद भी बड़सर काँग्रेस के कार्यकर्त्तों को धोखा दिया। औऱ तो औऱ लगाव शिमला से होने की वजह से ही हमीरपुर से संबंधित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जो नादौन से विधायक हैं की सरकार को गिराने का भी भाजपा से मिलकर प्रयास किया।
जिसमें भाजपा औऱ आप सफल नहीं हो पाए । बड़सर में आप प्रवासी बनकर आए थे औऱ अभी तक प्रवासी ही हैं। बड़सर की जनता ने आपको दस वर्ष पहले औऱ पाँच वर्ष के लिए अब भेजा था लेकिन आपका मोह हट फिर कर शिमला में ही है। पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया औऱ अब भाजपा कार्यकर्त्तों को धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं। अब बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता आपको शिमला विधायक बनाकर नहीं प्रवासी बनाकर ही भेजेगी। 
आपने बड़सर को सँजोने की बजाय लूटने का काम किया। कालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को बदनाम कर की मुख्यमंत्री हमारे काम नहीं कर रहे हैं। हर विभाग  में आपकी चलने के बाद भी आपने बोला कि हमारी मुख्यमंत्री नहीं सुनता है। 
जबकि पार्टी पदाधिकारी आपके ट्रस्टी आपके द्वारा बनाए गए स्थानांतरित आपने करवाए। विधायक निधि के करोड़ों रुपये की बन्दरबांट आपने की है।  विधायक निधि के पैसे का दुरुपयोग आपने किया आपदा के समय करोड़ों रुपये बड़सर में खर्च हुए वह किसके कहने से हुए। परन्तु आपका मोह अभी भी शिमला से है बड़सर से नहीं। आपके झूठ से पर्दा उठ चुका है। अब बड़सर की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0