लखनपाल ग्यारह महीनों का नहीं ग्यारह वर्षों का हिसाब दें: पवन कालिया
जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि बड़सर के पूर्व विधायक को पँद्रह माह में कामों की औऱ बेरोजगारों की बड़ी याद रही है।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि बड़सर के पूर्व विधायक को पँद्रह माह में कामों की औऱ बेरोजगारों की बड़ी याद रही है। पर अपने ग्यारह वर्षों को भूल रहे हैं उस समय में आपने कितने बेरोजगरों को रोजगार दिया वह भी बता देते। पूर्व विधायक बोल रहे हैं कि व्यक्ति कहीं से भी हो चुनाव लड़ सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कालिया ने कहा कि लखनपाल प्रश्नचिन्ह तो आप पर भी लगता है कुछ समय पहले डिग्री कॉलेज चकमोह में लेक्चरार की भर्तियां हुई थीं। बड़सर के पढ़े लिखे बेरोजगारों को धोखा देकर बाहरी बेरोजगारों को रोजगार देने के चक्कर में उनका साक्षात्कार भी डिग्री कॉलेज चकमोह बड़सर में करवाने की बजाय शिमला में करवाया था। जिसमें सभी बाहरी बेरोजगारों को चोर दरवाजे से ही रखा गया था। तब आपको बड़सर के पढ़े लिखे बेरोजगारों की याद क्यों नहीं आई थी।
क्योंकि आप भी बाहरी ही थे आपने बड़सर के एक भी बेरोजगार को रखने की कोशिश की तो बताओ। आपसे पूर्व में रहे विधायकों ने अपने अपने समय में रोजगार उपलब्ध करवाए हैं । चाहे वह ट्रस्ट बाबा बालक नाथ, विकास खण्ड बोझड़ी में जेई, सेकेट्री, ग्राम सेवक, तकनीकी सहायक, स्कूलों में अध्यापक, चपरासी,
बाल बाड़ी में सैंकड़ों महिला बेरोजगारों, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली विभाग आदि सभी विभागों में रोजगार दिलवाए तो। आप अपने समय में बताएं कितने रोजगार दिये हैं।
आपके समय में चाहे रोजगार हो या स्थान्तर हों आपने बाहरी लोगों को ही महत्व दिया है। बड़सर में अधिकतर कर्मचारी बाहरी जिलों से हैं और बड़सर क्षेत्र के लोग बाहरी जिलों में कार्यरत हैं। पिछले ग्यारह वर्षों में उन्हें वापिस लाने की आपने कभी कोशिश ही नहीं की है।आपकी कार्यसेली बड़सर की जनता जान चुकी है। अब वह आपके बहकावे में आने वाली नहीं है।
कालिया ने कहा कि इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि वोट बड़सर क्षेत्र के धरती पुत्र को ही देंगे। धोखेबाज को नहीं। जिसका दिल दिमाग बड़सर क्षेत्र में बड़सर के हित के लिए हो औऱ जो हमीरपुर से ही संबंधित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के साथ खड़ा हो।
What's Your Reaction?






