फुटबॉल फैंस की धड़कनें तेज़, सेमीफाइनल में मेसी की एंट्री पर संशय!

इंटर मियामी सेमीफाइनल से पहले मेसी और जोर्डी आल्बा की फिटनेस पर संशय, कोच बोले- अंतिम फैसला मैच से पहले होगा।

Aug 28, 2025 - 08:05
Aug 28, 2025 - 10:30
 0  36
फुटबॉल फैंस की धड़कनें तेज़, सेमीफाइनल में मेसी की एंट्री पर संशय!
Image - Google

इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी लीग्स कप सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। टीम के असिस्टेंट कोच जेवियर मोरालेस ने साफ किया है कि मेसी और जोर्डी आल्बा की फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला मैच से कुछ घंटे पहले ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि मेसी को दाहिने पैर में मामूली मांसपेशी की चोट के कारण 20 अगस्त को टाइग्रेस के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच से बाहर बैठना पड़ा था। वहीं आल्बा घुटने में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे। हालांकि, दोनों खिलाड़ी सोमवार और मंगलवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए।

कोच मोरालेस ने कहा, जॉर्डी और लियो दोनों ने पूरी ट्रेनिंग की है। यह सकारात्मक संकेत है। हम देखेंगे कि कल वे कैसा महसूस करते हैं और उसके बाद ही निर्णय होगा।”

मेसी ने आखिरी बार 16 अगस्त को एलए गैलेक्सी के खिलाफ मैदान पर उतरकर 45 मिनट खेला था, जिसमें उन्होंने एक गोल किया और एक असिस्ट भी दिया था। इसके बाद वे फिर से चोटिल हो गए और टीम के नियमित MLS मैच से बाहर रहे।

इस बीच इंटर मियामी के मिडफील्डर सर्जियो बुस्केट्स अपने करियर का 100वां मैच खेलने की तैयारी में हैं। बार्सिलोना से आने के बाद बुस्केट्स टीम का अहम हिस्सा बने हैं और 2023 लीग्स कप ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इंटर मियामी का सामना सेमीफाइनल में ऑरलैंडो सिटी से होगा। इस मैच का विजेता लीग्स कप फाइनल में पहुंचेगा और 2026 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप के लिए भी क्वालीफाई करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0