स्थानीय लोगों ने विभाग से की मांग, बस अड्डे के अंदर से सवारियां उठाएं लॉन्ग रूट की बसें
रात के समय लंबे रूट बसें नादौन बस अड्डा पर ना आकर बाहर इंद्रपाल चौक से ही सीधे चले जाने को लेकर लोगों में काफी रोष है।

रूहानी नरयाल। नादौन
रात के समय लंबे रूट बसें नादौन बस अड्डा पर ना आकर बाहर इंद्रपाल चौक से ही सीधे चले जाने को लेकर लोगों में काफी रोष है। क्षेत्र भर के लोगों ताराचंद, महेश, दीपक, अनुराग, विजय, लोकेश, अश्विनी, रामलोक, रामस्वरूप, त्रिलोकचंद आदि ने बताया कि रात के समय लोग रूट की बसें बस अड्डा के अंदर नहीं आती हैं जिससे इन बसों का इंतजार कर रहे बस अड्डा पर खड़े यात्रियों को भारी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि इससे सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को होती है जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही ऐसी एक वृद्ध महिला बस पकड़ने के लिए समान सहित जब बस अड्डा से इंद्रपाल चौक की ओर भागने लगी तो वह सामान सहित रास्ते में ही गिर पड़ी। लोगों ने विभाग से मांग की है कि रात के समय लॉन्ग रूट की बसों को निर्देश देकर यह सुनिश्चित किया जाए कि यह बसें नादौन बस अड्डा के अंदर से ही सवारियां उठाएं।
What's Your Reaction?






