सपड़ी में सरकारी हैंडपंप पर व्यक्ति का कब्जा, लोगों में रोष
ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्र सपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने का मामला सामने आया है।
प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्र सपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। हैंडपंप पर व्यक्ति द्वारा कब्जा करने से यहां आस पास रह रहे लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग से इस मामले पर कड़ी कारवाई करने की मांग उठाई है।
जानकारी के अनुसार सपड़ी में रह रहे एक व्यक्ति द्वारा बीते रोज इस हैंडपंप पर अपना कब्जा कर लिया और पाइप व मोटर लगाकर इसका पानी सीधे अपने घर की और मोड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उक्त व्यक्ति को हैंडपंप पर कब्जा करने से मना किया गया तो उसका कहना था कि उसने इसकी परमिशन ली है। हालांकि संबंधित विभाग ने ऐसी कोई भी परमिशन देने की बात को अपने सिरे से नकारा है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक संजय रतन ने यहां ग्रामीणों और राहगीरों की सुविधा के लिए यह हैंडपंप लगवाया था। लोगों का आरोप है कि शासकीय संपति के इस तरह से दुरूपयोग और कब्जा कर लिए जाने के मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ऐसे में इस तरह के लोग बेखौफ होकर ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
What's Your Reaction?






