अंडर-19 स्टेट महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छाया एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा
हाल ही में संपन्न हुए 45वें अंडर-19 स्टेट महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज वापिस पहुंची।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हाल ही में संपन्न हुए 45वें अंडर-19 स्टेट महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज वापिस पहुंची।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 अप्रैल 2024 तक जिला हमीरपुर के सांई विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट की टीम के बीच हुआ, जिसमें कांगड़ा की टीम ने सरकाघाट की टीम को 64-52 के अंतर से पराजित करके ताज अपने नाम किया।
इसके बाफ विजेता टीम के कॉलेज वापिस पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम के कोच विनय डढ़वाल और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल, कोच विनय डढ़वाल, शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रेष्ठा और खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






