गौना स्कूल में सामूहिक सहभागिता से मेडिकल कैंप का किया आयोजन
मंगलवार को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गौना में सामूहिक सहभागिता से मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
मंगलवार को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गौना में सामूहिक सहभागिता से मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला के बच्चों, उनके अविभावकों तथा गाँव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बीएमओ नादौन डॉ के के शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा स्वास्थ जाँच की गई। इस अवसर पर डेप्युटी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल नवीन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






