आपदा से निपटने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं/समितियां की बैठक आयोजित: एसडीएम

मानसून की आपदा से निपटने के लिए एसडीएम कार्यालय सुंदरनगर में एसडीएम गिरीश समरा की अध्यक्षता में गैर सरकारी संस्थाओं/समितियों के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

Jul 6, 2024 - 18:38
 0  1k
आपदा से निपटने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं/समितियां की बैठक आयोजित: एसडीएम

रोहित कौशल। सुंदरनगर

मानसून की आपदा से निपटने के लिए एसडीएम कार्यालय सुंदरनगर में एसडीएम गिरीश समरा की अध्यक्षता में गैर सरकारी संस्थाओं/समितियों के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रशासन और सरकारी विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं व समितियां का भी खासा सहयोग रहता है। समाज के सहयोग के बिना आपदा से निपटना बहुत मुश्किल है।

एसडीएम ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकारी विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के बीच समन्वय की जरूरत होती है जिसके लिए उपमंडल सुंदरनगर की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं व समितियां के सदस्यों का एक इंटर-कोआर्डिनेशन व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया। सीडीपीओ सुंदरनगर शिव सिंह वर्मा समन्वयक के रूप में इस ग्रुप का संचालन करेंगे तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। 

एसडीएम ने कहा कि गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों की यदि किसी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन है तो उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं व समितियों के सदस्यों को निर्देश दिए कि वह अपने संसाधनों और भंडारों की जानकारी जल्द एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। 

एसडीएम ने तहसीलदार सुंदरनगर को आपदा से पूर्व की सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उपमंडल के विभिन्न पंचायत घरों, सरकारी स्कूलों और सरकारी भवनों की आईडेंटिफिकेशन के भी निर्देश दिए ताकि आपदा के समय बेघर लोगों को पुनर्वास सेवा प्रदान की जा सके।

क्लॉथ बैंक में पुराने कपड़े देकर कर सकते हैं सहयोग

एसडीएम ने बताया कि सुंदरनगर में जवाहर पार्क और पुलिस स्टेशन सुंदरनगर के सामने क्लॉथ बैंक स्थापित किए गए हैं। इनका उद्देश्य गरीबों व असहायों की मदद करना है और आपदा के समय यह बैंक मददगार साबित हो सकतें हैं। एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति घर का पुराना अनूपयोगी सामान, पुराने कपड़े, जूते, रजाईयां, गद्दे, गैस चुल्ला इत्यादि देना चाहता है तो वे इन क्लॉथ बैंक में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जरूरतमंद इन क्लॉथ बैंक से वस्तुएं निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

नगर परिषद सुंदरनगर के द्वारा जवाहर पार्क में आरआरआर सेंटर चलाया जा रहा है जिसके लिए नगर परिषद कार्यालय या दूरभाष नंबर 01907- 266044, 266244 पर संपर्क कर सकते हैं तथा पुलिस स्टेशन के सामने क्लॉथ बैंक सुकेत स्पोर्ट्स क्लब और रोटरी क्लब सुंदरनगर द्वारा चलाए जा रहा है जिसके लिए रामपाल मोबाइल 98160 66902 और पदम गुलरिया 94180 57111 से संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0