पेंशनर्स कल्याण संघ की नादौन में बैठक, सरकार से पेंशन के मुद्दों पर चर्चा

नादौन के स्थानीय यशपाल साहित्य सदन में पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रधान पी डी शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

Nov 6, 2023 - 19:37
 0  135
पेंशनर्स कल्याण संघ की नादौन में बैठक, सरकार से पेंशन के मुद्दों पर चर्चा

रूहानी नरयाल, नादौन

नादौन के स्थानीय यशपाल साहित्य सदन में पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रधान पी डी शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सुदेश शर्मा ने बताया कि संघ के महासचिव विजय चौधरी ने पेंशनरों के मुद्दों पर चर्चा की जिसमें सरकार से कई मांगें की गईं । बैठक में, सरकार से सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सर्व सहमति से आग्रह किया गया, जैसे कि 2016 से पेंशन ग्रेचयूटी और लीव एक्सटेंशन की राशि का भुगतान किस्तों में न देने का मुद्दा, 2016 के बाद के संशोधित वेतनमान के एरियर और भत्तों का लाभ, और पेंशनर की डी ए की किस्त की मांग।

बैठक के दौरान, जेसीसी के गठन के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया गया। संघ के अध्यक्ष पी डी शर्मा ने समस्त सदस्यों का आभार जताया और कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य पेंशनर डी एस मन्हास , नानक चंद, ओम प्रकाश, मनोहर लाल शर्मा, प्रीतम चंद, धर्म सिंह, जगदीश शर्मा, विशंभर दास, सुदेश जसवाल, जगदेव सिंह, मंसा राम, बेली राम जसवाल, मदन डोगरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0