मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचे मंत्री यादविंद्र गोमा, कैंसर मरीजों के लिए दिए रूम हीटर और हीट बैग

गुरुवार को माननीय मंत्री यादविंद्र गोमा मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचे। यहां पहुंचने पर टांडा कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन यादव व अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज टांडा के अधिकारियों साथ बातचीत करते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को किस प्रकार और अधिक बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं इस विषय पर चर्चा की।

Dec 21, 2023 - 21:00
 0  180
मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचे मंत्री यादविंद्र गोमा, कैंसर मरीजों के लिए दिए रूम हीटर और हीट बैग

सुमन महाशा । कांगड़ा

गुरुवार को माननीय मंत्री यादविंद्र गोमा मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचे। यहां पहुंचने पर टांडा कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन यादव व अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज टांडा के अधिकारियों साथ बातचीत करते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को किस प्रकार और अधिक बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं इस विषय पर चर्चा की।
पत्रकारों से बात करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रतिदिन लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इस पर नई घोषणाएं कर रहे हैं। 
मेडिकल कॉलेज टांडा के प्रशासन ने माननीय मंत्री के समक्ष रिक्त पदों को भरने के लिए माननीय मंत्री के समक्ष बात रखी। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में एनएचएम और अन्य माध्यमों से बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है। 
उन्होंने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रूम हीटर और हीट बैग दिए।
इस मौके पर माननीय मंत्री सहित एडिशनल डायरेक्टर मेजर अवनिंद्र शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन यादव, एसडीएम मुनीष शर्मा, एक्शन पीडब्ल्यूडी सुरेश वालिया, कनिष्ठ अभियंता दिनेश कपूर, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ मोहन सिंह डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0