विधायक संजय रतन ने किया भड़ोली उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ

ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने आज शुक्रवार को अपने विधानसभा हलके की उपतहसील भड़ोली के कार्यालय का शुभारंभ किया।

Dec 13, 2024 - 19:41
 0  180
विधायक संजय रतन ने किया भड़ोली उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ

प्रदीप शर्मा । ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने आज शुक्रवार को अपने विधानसभा हलके की उपतहसील भड़ोली के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस उपतहसील के अंतर्गत भड़ोली 1, भड़ोली-2, चौगाठ, गगलूही, सिल्ह और लुथान सहित 6 पटवार सर्किल आयेंगे। विधायक ने कहा कि इस उपतहसील के कार्यालय को खुलने से लोगो को अब अपने कार्य करवाने के लिए ज्वालामुखी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व के कार्य आम जनता के हितों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य होते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व मामलों के समयबद्ध निपटारे पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर इसके लिए हर महीने के आखिरी दो दिन राजस्व अदालतें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा इंतकाल के मामले निपटाए हैं। उन्होंन बताया कि अब तक आयोजित विभिन्न राजस्व लोक अदालतों में इंतकाल तथा तकसीम के सर्वाधिक मामले निपटाए जा चुके हैं। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भड़ोली में उपतहसील कार्यालय को खोला गया है।

57 लाख 46 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

इसके उपरांत उन्होंने 57 लाख 46 हजार रुपए के लागत से पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी से लंबरदार प्रताप चंद के घर तक वाया मातृ सदन वार्ड नम्बर 3 और 4 ग्राम पंचायत द्रंग तक बनने वाली 700 मीटर एम्बुलेंस सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जन-जन तक सड़क सुविधा को पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस मार्ग के बनने से क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा होगी।

गुम्मर स्कूल में नवाजे मेधावी छात्र

संजय रतन ने इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक का विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में वर्षभर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पाठशाला के प्रधानाचार्य जोगिंदर कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी आर.पी जसवाल, नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत गुम्मर शिमला देवी सहित विद्यालय के विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0