गौना करौर स्कूल में मॉक ड्रिल के ज़रिए छात्रों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

नादौन की गौना करौर स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अभ्यास से छात्रों में आत्मरक्षा और आपातकालीन हालात से निपटने की समझ विकसित की गई।

Jun 9, 2025 - 23:08
 0  99
गौना करौर स्कूल में मॉक ड्रिल के ज़रिए छात्रों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गौना करौर में आज विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे भूकंप, अग्निकांड या अन्य संकट के समय छात्रों एवं स्टाफ की तत्परता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस मॉक ड्रिल में विद्यालय के छात्रों को निर्देशानुसार अनुशासित तरीके से सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। सभी चरणों का संचालन कुशलता से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास छात्रों को आपदा की स्थिति में आत्मरक्षा के लिए तैयार करते हैं और उनमें जागरूकता बढ़ाते हैं। इस दौरान नरेंद्र शर्मा, संजीत कुमार, यजनीश कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, निशा शर्मा, मंजू रानी, साक्षी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0