17 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
लगातार 17 वर्षों तक पुलिस को चकमा दे रहा हत्या के आरोपी को नादौन पुलिस ने ढूंढ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
लगातार 17 वर्षों तक पुलिस को चकमा दे रहा हत्या के आरोपी को नादौन पुलिस ने ढूंढ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा है जिसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि 17 साल पहले थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जसाई गांव में दसवीं के एक छात्र की हत्या की गई थी। 17 वर्ष पहले हुए इस मर्डर के आरोपी को पुलिस टीम ने चंडीगढ़ से दबोचा है। आरोपी भेष बदलकर और नकली आधार कार्ड बनाकर पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से रह रहा था। जसाई गांव में आरोपी कन्हैयालाल अपने दो अन्य भाइयों के साथ एक जमीन पर किसी के यहां पर खेती-बाड़ी का काम करता था । वहां पर किसी बात को लेकर उसने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले मनीष की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बाद में वह फरार हो गया तब से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। आरोपी की पहले उत्तर प्रदेश में तलाश की गई जहां से वह रहने वाला था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह पंजाब के रूप नगर में रह रहा है और वहां उसने सिख समुदाय का भेष बना लिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों वह चंडीगढ़ में था जिसकी सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है तथा अब आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?






