नादौन के व्यापारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन हमीरपुर एन एच पर सब्जी मंडी नादौन के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन हमीरपुर एन एच पर सब्जी मंडी नादौन के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना होते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्कूटी सवार की पहचान शहर के प्रसिद्ध व्यापारी नीरज जैन के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने नीरज जैन को नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर किया गया। लेकिन परिजन उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए। पता चला है कि जैन किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर जलाड़ी की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके फरार चालक की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






